*घर से तीस किलोमीटर दूर साईकिल चलाकर डीएम दफ्तर पहुँचा बुजुर्ग सुनाई आपबीती,एसडीएम बोले जांचोपरांत दोषी पाये जाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही*

🔴वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान
*रोहनिया/-काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खुशीपुर में ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बुजुर्ग किसान के निजी भूमि पर जबरन चकरोड बनवाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे स्थित खुशीपुर गाँव के रहने वाले दलित बुजुर्ग राम आधार ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के यहाँ पहुँच शिकायती पत्र देते हुए अपने निजी भूमि आराजी नम्बर 851 व 852 रकबा 26 एयर पर गाँव के ही ग्राम प्रधान अभय सोनकर व क्षेत्रीय लेखपाल राम किशुन राम ने मिलकर जबरन चकरोड बनाने का कार्य कर रहे है का गम्भीर आरोप लगाया है।पीड़ित का कहना रहा कि बंदोबस्ती नक्शे में मेरे खेत के पूर्व दिशा से नाली का संकेत है कोई चकरोड का नही उसके बावजूद जबरन मेरे खेत के पश्चिमी छोर से चकरोड बनाने का काम हो रहा है अगर उपरोक्त जगह से चकरोड होता तो पूर्व के सभी ग्राम प्रधान क्यो नही बनाये वर्तमान ग्राम प्रधान अभय सोनकर इसी तरह लोगो के भूमि को विवादित कर उसे कब्जे में लेने का कार्य करते है।ग्राम प्रधान अभय सोनकर का कहना रहा कि क्षेत्रीय लेखपाल ने नापकर हमे जगह दिया है चकरोड बनाने के लिए मैं अपने से कुछ नही किया हूँ ग्रामीणों को सन्तुष्ट रखने के बाद ही कोई कार्य किया जायेगा।वही इस बाबत एसडीएम सदर नंदलाल कलाल का कहना रहा कि जल्द ही राजस्व टीम भेजकर प्रकरण की जाँच कराई जायेगी अगर ग्राम प्रधान व लेखपाल दोषी पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी सभी के साथ न्याय करना ही हमारा प्राथमिकता है,पीड़ितों को न्याय मिलेगा।