🛑जी.पी. दुबे
संवाददाता
97210 711 75

👉🏾 एक दिन पहले ही जिलाधिकारी अंद्रा वामसी द्वारा शहर का निरीक्षण कर साफ सफाई सहित समुचित प्रबंध करने का दिया गया था निर्देश…

👉🏾 जिले में सभी जगह इद ए मिलादुन्नबी का त्योहार पूरे अक़ीदत व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया
👉🏾 जिले में 127 जुलूस निकाला गया..
👉🏾 पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का किया गया था इंतजाम, सुबह से ही प्रमुख जगहों पर पुलिस तैनात थी..

🟥बस्ती 28 सितम्बर
जिले में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन“ईद मिलादुन्नबी” बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया | इस मुबारक मौके पर लोगो ने गेट बनाया, एक दिन पहले ही मस्जिद झालरों और रोशनी से सजा दिया साथ ही गलियों व सड़को को रोशनी से आकर्षक रूप में सजाया |
सुबह 8 बजे के बाद जुलूस ईदगाह गांधी नगर से पारंपरिक तरीके से निकाला गया, जहाँ कटरा और भुवर निरंजनपुर का जुलुस आकर मिल गया जो पक्का बाजार गाँधी नगर से होता हुआ रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, पुरानी बस्ती होता हुआ करूवा बाबा चौराहे से पाण्डेय बाजार खत्म हुआ |
लोग नबी की शान में नात पढ़ते हुए चलते रहे,जुलूस में शामिल लोगों में गजब का उत्साह था, जो पैगंबर मोहम्मद साहब के साथ-साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे |

 

 

जुलूस निकलने के रास्ते में लोगों द्वारा जगह- जगह खाने पीने का सामान वितरण की व्यवस्था थी जिसे लोगों द्वारा खाया व पिया गया , जलूस की आगमन पर फूलों की बरसात किया गया |
पाण्डेय बाजार चौराहा पर बाबा अब्दुल हलीम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की हज़रत मोहम्मद पूरी उम्मत के लिए पैग़म्बर बना कर भेजे गए जो पूरी इंसानियत के मार्गदर्शक हैं पैगम्बर मुहम्मद साहब मनुष्य की पवित्र प्रकृति इस ब्रह्मांड के लिए दया का स्रोत है, जुलुस की अध्यक्षता यौमन नबी कमेटी के सिकरेट्री सैयद ज़फर अहमद ने की, जुलुस ख़त्म होने पर कमेटी के प्रवक्ता सैयद अशरफ हुसैन ने लोगों का धन्यवाद किया |
जलूस में किसी तरह का कोई दिक्कत न आये इसके लिए प्रशासन ने उचित प्रबंध कर रखे थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर विनोद पांडेय, क्षेत्राधिकार सदर विनय चौहान जलूस के साथ साथ रहे |
वही जलूस का संचालन मोहम्मद इमरान, सैयद अशरफ, मोहम्मद अरशद ने किया, जुलुस को संपन्न कराने में अलाउद्दीन राइन, मोहम्मद आरिफ सैयद सुहैल, सैयद अयान, हाजी शब्बीर, समीर खान, हसन निज़ामी, हाजी मेहंदी हसन, परवेज, परवेज जाफरी, असलम, फहद, जैन, हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।