✍️संवाददाता शैलेश त्रिपाठी

🟥गोरखपुर पाली क्षेत्र आज दिनांक 22 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को बीआरसी पाली के प्रांगण में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी सहजनवा श्री सुरेश राय जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सहजनवा श्री प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा की नीव होती है और इन्ही बच्चों के ऊपर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है क्योंकि यही बच्चे भारत के भविष्य है उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए दृढसंकल्पित है और आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की दिशा और दशा बदल रही है हमारी ग्राम पंचायत विकास की रीढ़ है और उनके माध्यम से निश्चित ही हमारे विद्यालयों का कायाकल्प होगा और हमारे विद्यालय एक आदर्श विद्यालय बनेंगे ऐसा हमे पूर्ण विश्वास है हम ग्राम प्रधानों से निवेदन करते है की विद्यालयों को गोद लेकर उनका विकास करें और नए भारत के निर्माण हो सके

कार्यशाला में सभी ग्राम प्रधान जी लोगो को सम्मानित किया गया तथा ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 48 शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बीआरसी पाली के सभी को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह,खंड विकास अधिकारी बृजेश यादव,

कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान से हुआ