विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्टदेवरिया रुद्रपुर। नगर पंचायत द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रविवार को जरूरतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुग्धेश्वरनाथ मंदिर स्थित बहुद्देशीय भवन में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययनरत प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। निःशुल्क शिविर में आठ सौ मरीजों की जांच कर उनमे दवा वितरित की गई।

शिविर की मुख्य अतिथि चेयरमैन लालमती देवी ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से नगर सहित क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला है। मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा धन उसका स्वास्थ्य है। जिसको ठीक रखना सबका कर्तव्य है। नगर के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऐसे शिविर का आयोजन किया गया है। चिकित्सा शिविर लगाना एक पुनीत कार्य है। विशिष्ठ अतिथि एसडीएम संजीव उपाध्याय चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर के विकास के साथ लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल भी नगर पंचायत प्रशासन कर रहा है। नगरवासियों के हित के लिए नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कैंप लगाया गया है। जल्द ही आंख के मरीजों के लिए भी कैंप लगेगा। इस अवसर पर डॉ. सतीश नायक, डॉ. अमरनाथ मल्ल, वीरेंद्र पांडेय, डॉ. सतीश जायसवाल, राजन पांडेय, नर्वदेश्वर मणि, देवेंद्र प्रताप यादव डा.सतीश नायक, न्योरोलाजिस्ट डा. राम, हृदयरोग विशेषज्ञ डा. मुकेश, डा. अंसुल, गैस्ट्रो सर्जन डा. श्नेहा, न्योरो सर्जन डा. सत्यम श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनीष पांडेय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विवेक नायक, निष्चेतना विभाग डा. अं‌शिका नायक, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. रितिका दिवान, एमडी डा. संतोष चौरसिया और बाल रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।