✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के डा0 भीमराव अंबेडकर विद्यालय जंगल रसूलपुर नंबर दो परसर में रविवार को सामाजिक संस्था हेक्सोगोनल फाउंडेशन संस्था द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन संस्था के संस्थापक मोहम्मद शमीम द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन विधायक इंजीनियर सरवन निषाद द्वारा किया गया।शिविर में संजय हॉस्पिटल माईधीया तथा आदर्श हॉस्पिटल सुकरौली के डा0संजय प्रजापति,डा0 जुल्फिकार अंसारी,डा0 अमजद खान,डा0प्रदीप कुमार द्वारा 740 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं दी गई।विधायक श्री निषाद ने शिविर के आयोजन पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के शिविर का आयोजन गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है।उक्त अवसर पर ग्रामप्रधना पति रामसेवक निषाद, संस्था के कौशलेश कुमार तिवारी ,डा0प्रदीप कुमार चाहक,मनोज द्विवेदी,रामानंद गौतम,कैलाश मौर्य,मनीषा,बंदना,सरिता चौरसिया,राधिका का सक्रिय सहयोग रहा।