🔴वाराणसी

रोहनिया-राजातालाब स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र आराजी लाइन पर मंगलवार को नारी सशक्तिकरण के तहत नारी शिक्षा चौपाल एवं मतदाता जागरूकता संबंधी संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में नारी शिक्षा चौपाल एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित शिक्षिकाओं द्वारा आकर्षक रंगोली,नुक्कड़ नाटक गीत,कठपुतली नृत्य,जुडो कराटे सहित लघु फिल्म इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह ने नारी शिक्षा एवं नारी स्वावलंबन पर बल दिया तथा नारी के सम्मान करने के लिए सभी से आग्रह किया तथा नारी को पूजने के लिए सभी को प्रेरित किया तथा राष्ट्र के निर्माण के लिए 7 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ दिलाया।और आराजी लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिकाओं को तथा मीना मंच के पावर एंजेल छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परमा विश्वास, राजबली,बृजेश तिवारी अनिल तिवारी,अरविंद सिंह भाई जी,चंद्रमणि पांडेय, राजदेव राम,आंचल पटेल, ममता पटेल,यशोदा नंदा सुधारानी,शालिनी वेणु अग्रवाल,कीर्ति साहनी, सुनैना सिंह तथा रमेश त्रिपाठी,विवेक यादव उमानाथ ,चंद्र प्रकाश यादव, रामदुलार,प्रमोद,संतोष इत्यादि उपस्थित रहे।