🟥अमेठी
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत वर्तमान में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं,इसी क्रम में महा निदेशक विजय किरण आनन्द के निर्देशानुसार समस्त विद्यालय में 14 अक्टूबर 2023 को नारी सुरक्षा सम्मान

 

एवं स्वालंबन के अंतर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम का
क्रियान्वयन किया गया ,उक्त के अनुपालन में कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई- अमेठी में कार्यक्रम के तहत गांव -भेलाई खुर्द में बच्चों व शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । सम्मान, प्रतिष्ठा और प्यार- महिला शक्ति के आधार, पूरी शिक्षा पूरा प्यार-बेटी पर इनका अधिकार, महिला पर जब आफत आए- 1090 पर फोन

 

मिलाएं ,बेटी अब लाचार नहीं, बेटी अब भार नही आदि नारे गुंजायमान करते हुए बच्चे प्रभात फेरी में चल रहे थे ,जगह-जगह पर प्रभात फेरी को नुक्कड़ों पर रोककर,प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने मिशन शक्ति के उद्देश्य व महत्व पर विस्तार से बताया।इसके बाद सभा का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा, एव् स्वालम्बन पर वाद- विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी। जिसमें जूनियर स्तर में नन्दनी-प्रथम, महक-द्वितीय, व आरती- तृतीय, एवं प्राथमिक स्तर में आंचल -प्रथम, ललिता-द्वितीय, वन्दना-

 

तृतीय रही। शिक्षिका सरिता सिंह एवं शशि कुमारी सिंह ने नारी की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन बारे में विस्तार से बच्चों को लोक कथाओं के माध्यम से बताया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया आज महिलाएं व बालिकाएं प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभाग कर रहीं हैं,विद्यालयों में भी बालिकाओं को जूडो-कराटें का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे बालिकाएं स्वाभिमान के साथ स्वालम्बी बनकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें और जीवन स्तर ऊंचा उठा सकें।कार्यक्रम में शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल,रजिया बानों,शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, एवं प्रभावती अनुचर सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।