🟥मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

गोवर्धन। बहुजन समाज पार्टी से तीन बार चुनाव लड़ चुके व दो बार विधायक रह चुके पंडित राजकुमार रावत लगातार बसपा की सीट से चौथी बार मैदान में हैं। खुद को जनता का बेटा, भाई व सेवक बताते हुए नामांकन से पूर्व गोवर्धन गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा की। परिक्रमा मार्ग मेंं जगह-जगह पंडित राजकुमार रावत का स्वागत सम्मान हुआ।पूर्व विधायक पं. राजकुमार रावत गोवर्धन विधानसभा की तमाम ग्राम पंचायतो में भ्रमण कर क्षेत्र की जनता से जीत का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों भगौसा, महरौली, गड़ी, बामौली, बेरी व आन्यौर,जतीपुरा, गोवर्धन व राधाकुंड कस्बे में जनसम्पर्क किया जहां जनता ने उन्हें हाथों-हाथ लेते हुए जोरदार स्वागत करते हुए अपना समर्थन दिया।पडित राजकुमार रावत ने गोवर्धन में सर्व समाज की सामाजिक कमियों को देखते हुए बड़ी घोषणाएं की हैं कि चुनाव जीतने के 6 महीने बाद गोवर्धन में एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का निर्माण कार्य प्रारंभ करा देंगे। उन्होंने बताया कि वह संकल्पित हैं कि 10 मार्च के चंद दिनों बाद जनता व श्रद्धालुओं को गोवर्धन व राधाकुंड कस्बा को जंजीर मुक्त बना देंगे, शिक्षा और चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनायेंगे, गोवर्धन को स्वच्छ और स्वस्थ बनायेंगे। उन्नति और खुशहाली का दीप जलायेंगे, गोवर्धन को प्रकाशमान बनायेंगे। उन्होंने हर समय जनता की सेवा में तत्पर रहते हुए सेवा करने की बात कही है। इसके लिए सर्व समाज एवं गोवर्धन विधानसभा के सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद की कामना की है।परिक्रमा में जनसंपर्क के दौरान उनके साथ सुरेश बाबा, सतीश प्रधान आन्यौर, सुरेश मामा, भोला गोकुलिया, पंडित श्रीधर पाठक, रघुवीर शर्मा, रॉकी, योगेश रावत, बंटू, मनीष लंबरदार, मुकेश प्रधान, पप्पू मुखिया आदि लोग मौजूद रहे।।