🟥देवरिया

श्री श्री 1008 श्री दुर्गा मंदिर सेवा संस्थान पटनवापुल‌ रामपुर कारखाना में सत्यनाम ऊर्फ नागा बाबा ऊर्फ जटहवां बाबा की बारहवीं पुण्यतिथि का आयोजन दिनांक 2 जनवरी दिन सोमवार को किया गया।मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और आयोजक मुन्ना यादव(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने बताया कि यह आयोजन लगातार बारहवें वर्ष किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माशंकर तिवारी पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे।अपने संबोधन में।पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मुन्ना यादव द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होने कहा कि आज के समय में किसी भी मंदिर के महंत के मृत्यु के बाद उनकी पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य करना बहुत ही नेक काकार्य है।यह कार्यक्रम नागा बाबा के धर्म के मार्ग को प्रशस्त करता है।ऐसे नेक कार्य करने वाले लोगों की आज के समाज में अत्यंत आवश्यकता है।मंच की अध्यक्षता कर रहे गोरयाघाट कुटी के महन्थ जगदीश बाबा ने कहा कि वर्तमान में अपने स्वहित में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे धर्म के मार्ग से विमुख होते जा रहे हैं।ऐसे में इस तरह का आयोजन लोगों को उत्साहित और प्रोत्साहित करता है।मंच से उपस्थित जनता को सुरेश यादव पूर्व विधायक सलेमपुर,विजय प्रताप यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख ,ओमप्रकाश यादव सपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य,संतोष कुमार यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,व्यास यादव रामपुर कारखाना विधानसभा अध्यक्ष,कमलेश पांडे जिला पंचायत सदस्य ,कृपा शंकर उपाध्याय पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र गौड़ जिला पंचायत सदस्य,अशोक लाल श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना,धर्मवीर गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान सपा युवजन जिलाअध्यक्ष,मुरलीधर यादव वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि रामपुर कारखाना,भाजपा नेता नीतीश कुमार यादव उर्फ मटन बाबूू,जय नाथ प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संगठन रामपुर कारखाना,गेना लाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष,रामाशंकर यादव चेयरमैन नगर पंचायत बरियारपुर,बांके लाल यादव चेयरमैन प्रत्याशी बैतालपुर ने भी संबोधित किया।दूरदर्शन चैनल के लोक गायक आनंद मोहन यादव ने अपनी प्रस्तुति से नागा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मंच का संचालन शौकत अली ने किया। इस दौरान डॉ अरविंद कुमार यादव, बांके लाल यादव ,शिवानंद यादव, सुभाष मिश्र,महातम यादव रामप्रताप चौहान ,आनंद मोहन यादव,डॉक्टर शेषनाथ यादव ,राम प्रताप यादव एडवोकेट,कमल चंद कनौजिया ,शमशादआलम,इकबाल अहमद ,गजेंद्र यादव,राम बहादुर,महेंद्र,सुनील,अजय कुमार, किशनदेव,रविंद्र, रामानंद साहित क्षेत्र से आए हुए हजारों लोग उपस्थित रहे।