मथुरा
✍️ रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा। नागरिक सुरक्षा संगठन प्रदेश के प्रमुख नगरों में कार्य कर रहा है। यह संगठन पुलिस और प्रशासन की रीढ़ की हड्डी के रूप में जाना जाता है। शांति काल में विभिन्न धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम एवं आयोजनों के दौरान अथवा आवश्यकता पड़ने पर यह विभाग पुलिस प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता है। यह बात नागरिक सुरक्षा संगठन के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने रिफाइनरी गेस्ट हाउस पर नागरिक सुरक्षा के वार्डन के साथ आयोजित बैठक में की। नागरिक सुरक्षा के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल शनिवार को मथुरा आए थे। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर नागरिक सुरक्षा संगठन से जुड़ी हुई समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। बैठक में वार्डन सेवा के पदाधिकारियों ने नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक मुकुल गोयल को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा विभाग में रिक्त स्थानों की जल्द पूर्ति करने की मांग की। ताकि विभागीय गतिविधियां और ज्यादा तेज तथा सक्रिय हो सकें।इस मौके पर मुख्य वार्डन राजीव अग्रवाल बृजवासी, डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास अग्रवाल बृजवासी, डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश मित्तल, उप नियंत्रक जसवंत सिंह, सहायक उप नियंत्रक जितेंद्र देव सिंह, घटना नियंत्रण अधिकारी अरविंद चौधरी, मुकेश शर्मा, पोस्ट वार्डन अशोक यादव, राम कुमार चौहान, रविंद्र बंसल, दीपक शर्मा, डॉ. महेश चंद्र शर्मा, गणेश पाल, कोमल सिंह, जगदीश सिंह, डोरीलाल, राकेश चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन सीनियर स्टाफ ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर द्वारा किया गया।