🟥देवरिया

नागपुर महाराष्ट्र में एक दिवसीय प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला सम्पन्न ।
कार्यशाला का आयोजन श्री कृष्ण गौसेवा संस्था में किया ।
शुभांरभ गौ शाला के अध्यक्ष श्री प्रदीप मूलचंद कश्यप जी, संस्था के सचिव प्रदीप कुलकर्णी, गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री अर्जुन यादव जी एवं श्री शुब्रुतो गोहा जी ने मिल कर किया । कार्यशाला में श्री कश्यप जी ने गौ आधारित अर्थव्यवस्था के बारे मे कृषकों को बताया , गौशाला के सचिव श्री कुलकर्णी जी ने किसानों को गौ सेवा से राष्ट्र सेवा वा अर्थ मेवा का विवरण किसानों को बताया
कार्यशाला में किसानों को प्राकृतिक जैविक खेती वा मल्टीलेयर कृषि की विस्तार से जानकारी आकाश चौरसिया,द्वारा दी गई एवं किसानों को संपूर्ण कृषि विकास मॉडल को समझाया गया जिससे किसान की खेती की अनेक समस्याओं का समाधान हो ।
कार्यशाला में किसानों ने सामूहिक रुप से जैविक कृषि करने का संकल्प लिया । आदरणीय श्री सुब्रतो गोहा जी ने कार्यशाला में पधारे कृषकों का आभार प्रकट किया एवं किसानों से कहा जैविक खेती नहीं मिशन है इसमें हर किसान अपना योगदान दे ।

रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त, विशारद