🟠जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 8 जून जिले में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों को शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है | न्यू अवध हॉस्पिटल का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की अनंता हॉस्पिटल मालवीय रोड पर 8 दिन के बच्चे के इलाज पर डेढ़ लाख रुपया वसूली का मामला प्रकाश में आया है |

बच्चे के पिता वीरेंद्र यादव का कहना है कि जब मैंने अपने बच्चे को भर्ती कराया था तो उन्होंने कहा था कि 10 से 20 हजार का खर्चा आएगा | मैं अब तक 50 हजार से ज्यादा रुपए जमा कर चुका हूं, अभी वह 70 हजार और जमा करने के लिए कह रहे हैं |
पिता का कहना है कि मेरा बच्चा जिंदा है या मर गया यह भी मुझे नहीं पता | 24 घंटे से मुझे बच्चे से मिलने नहीं दिया गया है |
पीड़ित का कहना है कि वह जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है | उसका कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो डिप्टी सीएम बृजेश कुमार पाठक के दौरे पर वह न्याय की गुहार लगाएगा |
वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन पर लगा आरोप निराधार है उनका जब बच्चा आया था तो वह क्रिटिकल कंडीशन में आया था 2 दिन बाद उसकी हालत और बिगड़ी है तो उसे किसी तरह वापस लाया गया यह बच्चे के पिता को बता दिया गया था कि बच्चा तो उनका बच गया है लेकिन दिमाग की रुप से सही नहीं होगा इस पर उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को रेफर कर दीजिए हम लोगों ने उसे 4 जून को भी यहां से रिफर करके फोन का बिल हाथ दे दिया गया था |उनका बच्चा ठीक है | वह एक-एक दिन करके टाल रहे हैं कि पैसे की व्यवस्था कर रहा हूं | बच्चे की स्थिति की पूर्ण जानकारी उनको दे दी गई है | बच्चा बैंक लेटर पर है उनका कुल बिल लगभग 22 हजार दवा का और 90हजार हॉस्पिटल का बना है जिसमें 20 हजार और को डिस्काउंट कर दिया गया है उन्हें 50 हजार और देना है |