✍️सत्येंद्र यादव

परिक्रमा मार्ग में खूब होती है नशीले पदार्थों की बिक्री

कुछ मेडिकल स्टोर बगैर की डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बच्चों को बेच रहे एलप्लेक्स

🛑मथुरा गोवर्धन – युवा एवं बच्चों का भविष्य नशे के गर्त में समाता जा रहा है। अवैध नशे के सौदागर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में खुलकर गांजा, स्मैक, अफीम आदि मादक पदार्थों की बिक्री करा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की नज़र में गुड वर्क के रूप में एकाध नशे के सौदागर को हल्की धाराओं में गिरफ्तार भी करती है तो वो जमानत कराकर बाहर आ जाते हैं और फिर से अपनी दुकान खोल लेते हैं। कस्बे के कुछ मेडिकल स्टोर भी एलप्लेक्स नामक नींद की टेबलेट बच्चों एवं युवाओं को बगैर डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बढ़े हुए दामों में उपलब्ध करा रहे हैं। गोवर्धन के ज्यादातर युवा एवं नाबालिग बच्चे नशे के आदी होते जा रहे हैं। मगर न प्रशासन को परवाह है न ही अभिभावकों को, कस्बे में नशा बेचने वालों का बड़ा नेटवर्क है कई रसूखदार व्यक्ति जिनका कहना पुलिस भी नही टाल पाती इन सौदागरों की पैरवी कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस किसी नशा बेचने वाले को पकड़ती है ये रसूखदार पैरवी कर या तो उसे थाने से ही छुड़वा देते हैं या 5 किलो गांजे को 500 ग्राम दर्शाकर हल्की धाराओं में केस दर्ज करवा देते हैं। और अपराधी जमानत पर बाहर आकर पूरे जोशोखरोश से अपने अवैध धंधे को फिर से शुरू कर देते हैं। वही युवा वर्ग कहां जा इसमें चरस भांग के साथ-साथ नशीले इंजेक्शन लगाने का आदि होता जा रहा है अब देखना यह होगा कि इन नशीले पदार्थ बेचने वालों पर शिकंजा कस पाएगा या नहीं यह अभी समय की गर्त में छिपा है।