वास्तविक स्वतंत्रता शैक्षिक उत्थान से ही सम्भव है: प्रधानाचार्य

🟥जगदीशपुर अमेठी।15 अगस्त 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज मऊ अतवारा जगदीशपुर,अमेठी में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी ग्राम प्रधान भूषन सिंह ने प्रधानाचार्य डॉ•अनुपम पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।सभी शिक्षकों क्रमशःडॉ• नित्यानंद पाण्डेय,धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं प्रवेश कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पूर्व में जी•आई•सी•मऊ अतवारा से संबद्ध और वर्तमान में जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी कार्यालय से संबद्ध कनिष्ठ लिपिक कृष्ण कुमार भी कार्यक्रम में संजीदगी के साथ उपस्थित रहे।क्षेत्र के अधिकांश अभिभावकों ने कार्यक्रम में महान रुचि दिखाते हुए सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने वीरगति को प्राप्त क्रान्ति वीरों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।गीत,संगीत,नृत्य,भाषण,नाटक आदि की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई।विनय सिंह,गंगा प्रसाद,श्रीनाथ,अब्दुल समद के साथ-साथ अन्य पुरुष व महिला अभिभावकों की उपस्थिति भी कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक रही।कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,सहायक अध्यापक(संस्कृत)ने किया।डॉ• नित्यानंद पाण्डेय ने ध्वजारोहण के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के प्रबंधन में डॉ•नित्यानंद पाण्डेय तथा प्रवेश कुमार पाण्डेय का योगदान उल्लेखनीय रहा।माध्यमिक शिक्षा मंत्री व निदेशक माध्यमिक शिक्षा के संदेश को छात्रों व अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।अपने अध्यक्षणीय भाषण में प्रधानाचार्य डॉ•अनुपम पाण्डेय ने मेरी माटी,मेरा देश शीर्षक आधारित सप्तदिवसीय कार्यक्रम के महात्म्य को गहराई से प्रस्तुत करते हुए जंगे आजादी में शहीद हुए महान शहीदों तथा देश की आजादी में योगदान देने वाले भारत माता के सपूतों के बलिदानों को याद किया तथा सदैव राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए राष्ट्र के उत्थान एवं गौरव को संवर्धित तथा संरक्षित रखने हेतु संयुक्त रूप से दृढ़ संकल्प लिया।अंततः प्रधानाचार्य ने कहा कि वास्तविक स्वतंत्रता शैक्षिक उत्थान से ही सम्भव है।