🟥अमरोहा जीएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन रजबपुर अमरोहा के अंतर्गत संचालित पैरामेडिकल विभाग में वर्ष 2023 24 के नवीन प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में सभी सीनियर्स ने अपने जूनियर्स का दिल खोल कर स्वागत किया तथा डिबेट, सेमिनार तथा

 

प्रेजेंटेशन के माध्यम से पैरामेडिकल पाठ्यक्रम किस प्रकार से रोजगार परख साबित हो रहे हैं इसके बारे में सभी को जानकारी दी. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पाठ्यक्रम से संबंधित प्रतियोगिताओं के माध्यम से नवीन छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रस्तुति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष

 

शाहनवाज अली तथा निदेशक डॉक्टर हरीश ने सभी नवीन छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा कॉलेज की रूपरेखा बताते हुए कहा कि जीएमएस कॉलेज आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों को पिछले 3 वर्ष से संचालित कर रहा है इन पाठ्यक्रमों को संचालित करने का उद्देश्य किताबी ज्ञान के मुकाबला क्लीनिकल ज्ञान अधिक प्रदान करना है ताकि इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात एक अच्छे रोजगार को प्राप्त कर सकें. कोविद-19 जैसी महामारी

 

झेलने के उपरांत भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार मेडिकल क्षेत्र को मजबूत करने हेतु प्रयासरत है .उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन निरामया के अंतर्गत पैरामेडिकल क्षेत्र के सभी पाठ्यक्रमों की शिक्षा को विश्व स्तरीय बनाना है ताकि इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरांत विद्यार्थी अपना विशेष योगदान मेडिकल क्षेत्र में दे सके जिससे छात्रों को रोजगार के साथ-साथ एक अच्छी मेडिकल सुविधा आम आदमी को प्राप्त हो सके .कार्यक्रम के अंत में बेस्ट छात्र एवं छात्रा का पुरस्कार ऑप्टोमेट्री टेक्नीशियन पाठ्यक्रम के मिस्टर अयाज तथा इमराना को दिया गया. वही ओटी टेक्नीशियन पाठ्यक्रम में सोहेल तथा नीलू को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य प्रोफेसर शिल्पी मित्तल, सृष्टि गुप्ता, शाहनवाज अली, सुमित, नेहा ,जोशना , आदिल इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा