🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟠बस्ती 25 मई नवागत मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होने सभी विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया ।
मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। डिफाल्टर श्रेणी में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
मंडलायुक्त ने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी में आने पर जिले की रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है। इसलिये उन्होंने समय से,गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश सभी विभागाध्यक्षों को दिया।
समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।
उन्होने कहा कि अवस्थापना एवं योजनाओं की प्रगति संबंधी कोई कमी पाए जाने पर वहां के जिलाधिकारी से मिलकर इसकी जानकारी दें।
नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने तथा शिल्ट की साफ-सफाई का कार्य समय से किया जाये ।
सड़क निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि किसी प्रकार का भूमि विवाद होने पर तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी के संज्ञान में लाएं। सड़को का चौड़ीकरण में गति लाने की आवश्यकता है। उन्होने मैनपावर बढाकर 15 जून तक पूर्ण कराने का निर्देश दिये है। इसी प्रकार उन्होंने सेतु निर्माण की समीक्षा किया।
विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने झटपट योजना, निवेश मित्र पर प्राप्त होन वाले आवेदन को समयान्तर्गत निस्तारण करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया।
मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने निर्देश दिया कि शासन के निर्देश पर संचालित अभियान के दौरान सभी लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन जाय। उन्होंने परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज की स्थिति, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण एवं दवाओं की उपलब्धता तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा किया।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि नवजात के घर आशाओं का भ्रमण बढाया जाय। साथ ही बीएचएनडी सत्र में शतप्रतिशत वजन मशीन, बीपी मशीन एवं अन्य जॉच की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउण्ड कराया जाय। उन्होंने गर्मी मौसम को देखते हुए सभी ब्लॉकों में खराब इंडिया मार्क-2 हैंडपंप का सर्वे कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से सभी हैंडपंप समय से ठीक करा लिया जाए ताकि लोगों को पेयजल की असुविधा न हो तथा इसका संबंधित रजिस्टर पर अंकन भी किया जाय।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जो आगनबाड़ी केन्द्र भवन पूर्ण हो गये है, उसका संचालन कौन कर रहा है तथा जो अभी अपूर्ण है वे किन कारणों से पूर्ण नही हो पाये है, उसकी सूचना उपलब्ध कराये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित करने में सक्रियता बरतने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सैम एवं मैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर उनका इलाज भी कराएं।
मंडलायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, ऑपरेशन कायाकल्प, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सामाजिक वनीकरण, गन्ना मूल्य भुगतान, भूसा दान, पशु टीकाकरण एवं स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकान्त शुक्ल ने किया। बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सिद्धार्थनगर के संजीव रंजन, संतकबीर नगर के संदीप कुमार, सी.डी.ओ. डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ सिद्धार्थनगर शेषमणि सिंह, डीडीओ संतकबीर नगर जीशान रिजवी, वन संरक्षक ए.पी. पाठक, मुख्य अभियन्ता विद्युत पी.के सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, पशुपालन डा. जीवन लाल, अधीक्षण अभियन्ता पी.डब्लू.डी. राजेश कुमार, आर.ई.डी. के रियाज अहमद सिद्दीकी, जलनिगम सौरभ सुमन, विद्युत सुशील कुमार मौर्य, नलकूल के लक्ष्मी नारायण, बाढ़ के अवनीश शाहू, सिंचाई के लवकुश सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।