वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

रोहनिया/-पुलिस की ड्यूटी चौबीस घण्टे की होती है लेकिन हमें यही चौबीस घण्टे को अड़तालीस घण्टों में बदलना होगा,तभी ग्रामीण अंचल का अपराध कम पड़ेगा,पीड़ित को चौकी पर न्याय मिल जाए तो उसे उच्चाधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।उक्त बातें नवागत चौकी प्रभारी ने नवसृजित पुलिस चौकी मोहनसराय का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी चौकी इंचार्जो व पुलिस बलों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।आने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है,इसलिए चुनाव का होमवर्क अभी से पूरा करना होगा,तभी हम चुनाव में अपना बेहतर परफारमेंस दे पाएंगे।कहा कि पीड़ित को थाना व चौकी पर ही उचित न्याय मिले इसको लेकर समस्त जनपद वाराणसी ग्रामीण के थानाध्यक्ष/चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले थाना/चौकी स्तर पर ही पीड़ितों की हर सम्भव मदद करें।नवागत चौकी प्रभारी मोहनसराय अतुल कुमार मिश्र ने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा।

महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ-साथ पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है,मेरे क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर मेरा पूरा प्रयास रहेगा।महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को लेकर रोहनिया पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।शासक बनकर नहीं सेवक बनकर पीडितों को न्याय दिलाना है।

मोहन सराय चौकी के समस्त स्टाफ लोगो ने उनका माला पहनाकर उनका स्वागत किये
कांस्टेबल रामाश्रय यादव कांस्टेबल मनीष कनौजिया कांस्टेबल विकास वर्मा एच जी नंदलाल वर्मा
युवा समाजसेवी नेता चंदन सिंह चंदेल
आदि लोग ने माला पहनाकर स्वागत किया