वाराणसी रोहनिया/-पुलिस की ड्यूटी चौबीस घण्टे की होती है लेकिन हमें यही चौबीस घण्टे को अड़तालीस घण्टों में बदलना होगा,तभी ग्रामीण अंचल का अपराध कम पड़ेगा,पीड़ित को पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।उक्त बातें नवागत चौकी प्रभारी ने चौकी मोहनसराय का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।।।नवागत चौकी प्रभारी मोहनसराय कुमार गौरव सिंह ने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा।

रोहनिया पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी।क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है।शासक बनकर नहीं सेवक बनकर पीडितों को न्याय दिलाना है।