अमेठी तिलोई ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तिलोई के पदाधिकारियों ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी आर. के. कश्यप से शिष्टाचार भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक हित के विभिन्न मुद्दों अति न्यून नामांकन के कारण अवरुद्ध वेतन, ब्लॉक स्तर से लंबित ऑन लाइन एरियर्स, विद्यालयों में सफाईकर्मी का न आना, अन्तर जनपदीय स्थानांतरण के कारण एकल व बंद विद्यालयों का संचालन, मानव सम्पदा पोर्टल पर ई. एल. का अपडेट न किया जाना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही चल रही नवाचार गतिविधियों एवं निपुण भारत मिशन की प्रगति पर भी चर्चा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों को शैक्षिक एवं भौतिक रूप से समृद्ध करना हम सब की जिम्मेदारी है तथा विकास क्षेत्र तिलोई को जनपद अमेठी में अग्रणी रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक भारतेन्दु सिंह, अध्यक्ष कामता प्रसाद दीक्षित, मंत्री आलोक कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, संतोष शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व नाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास चौधरी, उपाध्यक्ष अश्वनी पाठक, दिलीप कुमार सिंह, सौरभ शुक्ल,विनोद कुमार सिंह, अंकित श्री. अशोक कुमार, वीरेश भारती आदि शिक्षक उपस्थित रहे।