🟥कमल कुमार गुप्ता ( अररिया )

नरपतगंज प्रखंड के घुरना थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के दिशा में प्रयास करते हुए अररिया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर घुरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिंहा का स्थानांतरण सिमराहा थाना में किया गया । जबकि फारबिसगंज थाना में पदस्थापित पुअनि दीपक कुमार को घुरना थानाध्यक्ष बनाया गया । घुरना थानाध्यक्ष का पद संभालने के बाद उन्होंने बताया कि घुरना थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना ,शांति व्यवस्था कायम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । यह भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस पब्लिक सद्भावना को कायम रखना है । इस क्षेत्र की सभी व्यक्तियों की समस्याएं सुनी जाएगी । तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा । किसी व्यक्ति को कोई समस्या होने पर सीधे थाना में आकर संपर्क करें ,उसकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा । नव पदस्थापित घुरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मैं पूरी लगन और मेहनत से निष्ठा पूर्ण कार्य करूंगा । उन्होंने आम जनता से अपील किया कि यदि क्षेत्र में किसी तरह का अपराध और तस्करी होती है तो अविलंब घूरना थाना पुलिस को सूचित करें उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।