रायबरेली, रवींद्र सिंह

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रायबरेली में समस्त वार्डो के सभासद बैठक में आये हुए थे। इतने में कुछ सभासद यह आरोप लगाते हुए ईओ नगर पालिका को घेरने लगे कि हमारी बात नही सुनी जा रही। इंदिरा नगर की सभासद पूनम तिवारी बैठक में पिछले 4 साल से हो रही अवहेलना से भावुक होते हुए नगर पालिका ईओ व नगर पालिका अध्यक्ष के सामने हाथ जोड़कर बात सुनने की फरियाद तक करती नजर आई। लेकिन अध्यक्ष ने सबके हस्ताक्षर करवाकर बैठक खत्म करवा दी इसके बाद कुछ सभासद पूनम तिवारी की अगुवाई में सुपर मार्केट के रोड पर जाकर धरने पर बैठ गए व नगर पालिका अध्यक्ष की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

धरने पर बैठी सभासद पूनम तिवारी ने कहा कि बैठक में बिना सभासदों की बात सुने उठकर बाहर जाने पर कई सभासद नाराज हो गए थे। सभासदों की बातों को पिछले 4 साल से नही सुना जा रहा। पूनम तिवारी ने कहा कि सभासदों ने 25 लाख रुपये के वित्तीय पावर को किया वापिस कर दिया है साथ ही 7 लाख से अधिक के फर्जी बिल भुगतान को लेकर भी हमने सवाल करना चाहा लेकिन हमारी बात को सुना तक नही गया।।