मऊ। नगर के निजामुद्दीनपुरा निवासी आर्य समाज के सदस्य व दयानन्द बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक अशोक कुमार आर्य के बड़े भाई व मिठाई व्यवसायी मनीष गुप्ता के पिता मद्धेशिया समाज के वरिष्ठ सदस्य नन्दलाल गुप्ता का रविवार को निधन हो गया। उनका अंतिम शवयात्रा उनके निज आवास से सोमवार की सुबह नगर के ढेकुलियाघाट स्थित तमसा तट के किनारे सर्वेश्वरी मुक्ति धाम के लिए गया। जहां वैदिक रिति रिवाज से मंत्रोच्चारण के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे ओमप्रकाश गुप्ता ने दिया। उनके निधन से गुप्ता परिवार की काफी क्षति हुई है। वे परिवार के सबसे वरिष्ठ अभिभावक थे। वे जनपद के प्रमुख सूता व्यवसायी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम बरन गुप्ता के बड़े पुत्र थे। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला देवी का स्वर्गवास वर्ष 2016 में हो गया था। उनके छोटे पुत्र पीयूष गुप्ता कृषि से सम्बंधित खाद, बीज आदि का व्यवसाय करते हैं। जनपद के पत्रकार आनन्द कुमार, आजतक नोएडा में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता, अभिनव गुप्ता, आदर्श गुप्ता, आयूष गुप्ता के स्व. नन्दलाल गुप्ता बड़े पिता जी थे।

उनके निधन के बाद उनके आवास व सर्वेश्वरी मुक्ति धाम पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रमुख रुप से आरएसएस के जिला प्रचारक राजीव नयन, देवेन्द्र मोहन सिंह, भगवान दास गुप्ता, नि. डीजीसी राजेश सिंह राज, डा. एस.लाल. गुप्ता, विनोद गुप्ता, बालकृष्ण थरड, एडीजीसी राजेश कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र नाथ राय, अजय कुमार सिंह, डा. रामगोपाल गुप्ता, विनय श्रीवास्तव,  सेन्ट्रल बार एशोसिएशन के पूर्व महामंत्री अरविन्द तिवारी, विनय जायसवाल, प्रमोद सिंह, संतोष जायसवाल, प्रहलाद वर्मा, अजय जायसवाल, गोविंद मद्धेशिया, फेकू प्रसाद, दीनानाथ, धर्मेंद्र राय गोपाल, ऋषिकेश पाण्डेय, संजय उपाध्याय, मुरलीधर विश्वकर्मा, सभासद दुर्गेश सिंह, सभासद विनोद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, डा. मधुकर राय, उत्तम सिंह, प्रशांत सिंह, दीपू सिंह, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, आशुतोष दुबे, राय, प्रेम प्रकाश राय, चन्द्रभान मौर्य, एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश मद्देशिया,  नीरज कपूर, रत्नेश राय, श्रीराम जायसवाल, प्रवीण राय, मु. अशरफ, अरशद, पवन सिंह, प्रदीप सिंह, अजहर फैजी, कल्याण सिंह, अखिलेश यादव, लाल बहादुर यादव, अनिल गुप्ता, राहुल सिंह,  रत्नेश राय, शिवमोहन सिंह, हिमांशु राय, जयप्रकाश गुप्ता, सुभाष गुप्ता,  सुगंध लोहिया, सुमन्त कुमार, राम प्रकाश गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।