🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भभौली कृतपुरा गांव के समीप बहने वाली कुर्ना नदी में नहाते समय सोमवार को बड़ा हादसा हो गया नदी में पांच बच्चे डूब गए जिसमे तीन बच गए जबकि दो की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। भभौली गांव निवासी नंदेश्वर (12) पुत्र जितेंद्र निषाद, शिवा (10) वर्ष पुत्र रमेश निषाद, विपिन (10) पुत्र रामसमुझ, भोला (8) पुत्र शेषनाथ और विशाल (10) पुत्र परमहंस नाग पंचमी त्योहार पर कबड्डी खेलने के बाद कुर्ना नदी पर स्नान करने लगे। इसी बीच गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अपने मित्रों को विशाल ने विपिन और भोला को बचा लिया, लेकिन नंदेश्वर और शिवा डूब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दिए। कुछ देर बाद दोनों को मृत अवस्था में निकाला गया। सीओ जिलाजीत ने बताया कि दो किशोरों की डूबने से मौत हो गयी है दोनों बच्चे कक्षा पांच में के छात्र हैं। घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर के एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी, सीओ जिलाजीत चौधरी और कोतवाल नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश करा शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद स्थानीय गांव में मातम पसर गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।