नदी उत्सव के उपलक्ष में आज प्रयागराज संगम में जिला गंगा समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया दुकानजी

🔴प्रयागराज संगम पर नदी उत्सव का भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमे जल मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री संदीप अवस्थी मुख्य अतिथि के तौर पर रहे प्रयागराज की नमामि गंगे टीम ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया l कार्यक्रम की शुरुआत *गंगा में बोटिंग* से की गई lकार्यक्रम में प्रभागीय वन निदेशक रमेश चंद्र एसडीओ संजय शर्मा मुख्य वन संरक्षक वन संरक्षक बीआर अहिरवार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट अथर्वराज स्वच्छ गंगा मिशन से पर्यावरण विशेषज्ञ सीताराम टैगोर गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत सेठ मेजर अभिषेक द्विवेदी नेहरू युवा केंद्र की नमामि गंगे डीपीओ एषा सिंह भारतीय वन्यजीव संस्थान के पी उपाध्याय बीएचयू गंगा मित्र सिविल डिफेन्स उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने नदी उत्सव पर अपने विचार प्रकट किए इसी कडी मे नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गंगा स्वच्छता स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को गगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए लोगों से अपील की गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि केमिकल से पेन्ट की गयी मूर्ति तस्वीर को न डाले वही उपस्थित लोगों के साथ साथ सभी तिर्थपुरोहितो नाविको से कहा गंगा राष्ट्रिय नदी है ईस धरोहर को हमे आपको हि बचाना पालिथिन एक स्लो प्वाईजन है इसका इस्तेमाल न करे न दूसरे को करने दे जो मछली हमारे गंगा को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये हर कोशिश करती है और हम आप जो बचे हुए सामग्री गंगा मे डालते है उससे अनेक मछलियाँ मर जाती है हमे आपको हर हाल में अपनी दो बूँद अम्रित जल प्रदान करने वाली गंगा की प्रदूषण से बचाना है
कार्यक्रम में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा *गंगा पर भव्य सैंड आर्ट* प्रदर्शित की गई। इसके पश्चात गंगा शपथ ली गई तथा सभी अतिथियों ने संगम परिसर में *पौधारोपण* किया
साथ ही में मौजूदा सभी गंगा सेवक स्वयंसेवक, गंगा दूत गंगा पहरी गंगा मित्र गंगा टास्क फोर्स द्वारा गंगा तट पर *श्रमदान* किया गया