✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

 

🟥बस्ती बस्ती मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर बस्ती बनारस मार्ग पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद राजा उदय प्रताप सिंह के नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उमंग के साथ मनाया गया |
स्कूली बच्चों मैं गजब का उत्साह देखते बनता रहा था | जनता इंटर कॉलेज, सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज, सूर्य कुमारी बालिका विद्यालय, श्री सीताराम आदर्श इंटर कॉलेज, श्री हरिराम आदर्श सरस्वती विद्यालय, भगवती प्रसाद शंकर देवी पब्लिक इंटर कॉलेज, शाने गोसिया स्कूल, अमन पब्लिक कान्वेंट स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल तथा मदरसा स्कूल के बच्चों ने भव्य प्रभात फेरी निकाली |
स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद वक्ताओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के ऊपर प्रकाश डाला गया | बच्चों को बताया गया कि किस तरह अपनी जान की बलि देकर हमारे बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को स्वतंत्रता दिलवायी | आज पूरा देश उनका कृतज्ञ है तथा ऐसे शहीदों को हम देश के अच्छे नागरिक बनकर, देश के अखंडता को सुरक्षित रखकर तथा देश के विकास में अपना योगदान देकर ही उन को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं |
स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के ऊपर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता हुयी जिसमें स्वतंत्रता दिवस के ऊपर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया |
स्कूल की तरफ से बच्चों को मिठाइयां बांटी गई तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं |