विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

रुद्रपुर देवरिया। बुधवार को श्री दुग्धेश्वर नाथ जन कल्याण समिति ने नगर पंचायत में जलनिकासी की ज्वलंत समस्या, जल आपूर्ति की समस्या, और विभिन्न मुद्दों को लेकर के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उप जिला अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय को पत्रक सौंप कर समस्याओं को समाधान कराने की मांग की हैं। समिति के अध्यक्ष शिव हरी त्रिपाठी, राजेश्वर श्रीवास्तव, प्रमोद चंद्र श्रीवास्तव, देवेश नारायण शुक्ला, ने तहसील कार्यालय पर दिए गए पत्रक में डेढ़ सौ वर्ष पुरानी नगर पंचायत की जल निकासी की समस्या को प्रमुखता से उठाया, और लिखा है कि नगर के आधा दर्जन से अधिक वार्ड जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, जलजमाव के चलते सैकड़ों परिवारों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है बस स्टेशन से लेकर, खेल का मैदान, और सरकारी स्कूल जलजमाव की समस्या से घिरे हुए हैं। जिम्मेदार तमाशा देख रहे हैं। पत्रक में रुद्रपुर नगर पंचायत में बने पानी के दो ओवरहेड टैंक, और खराब पड़े वाटर कूलर का भी मुद्दा उठाया और कहा है कि करोड़ों के बने पानी की टँकी आज हाथी की दाँत बनकर खड़ी है और जनता शुद्धपेयजल के लिए तरस रही हैं। यह स्थानीय व्यवस्था की नाकामी हैं जिसको समय रहते दूर किया जाना चाहिए समिति ने बताया कि समाधान नही हुआ तो, मुद्दे को लेकर अपर आयुक्त गोरखपुर के समक्ष पत्रक द्वारा मुद्दा उठाया जाएगा।