✍️जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟥बस्ती 5 जून नवगठित नगर पंचायत नगर बाजार की प्रथम बोर्ड बैठक आज अध्यक्ष नीलम सिंह राणा के नेतृत्व में हुई |

नीलम सिंह राणा ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी पार्षदों को उनके विजयी होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
उन्होंने कहा नगर पंचायत की मुख्य समस्याओं में से पेयजल की समस्या, बिजली की समस्या से छुटकारा दिलाने का हर संभव प्रयास होगा |
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत मे लो वोल्टेज की और ओवरलोड की काफी शिकायत मिल रही है | नगर पंचायत के लिए अलग से पावर हाउस की स्थापना की बात चल रही है जल्द ही लोगों को बिजली की समस्या निजात मिल सकेगा |
उन्होंने सभी सभासदों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास का सुझाव दें व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर के विकास के सहयोगी बने |
उन्होंने कहा की नगर के विकास में धन की समस्या आड़े नहीं आने पाएगी |
उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ जनता ने हम लोगों को चुना है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना हम सब का कर्तव्य है|
इसके पहले उन्होंने दुर्गा मंदिर पर स्थित कैंप कार्यालय का हवन पूजन के साथ विधिवत उद्घाटन व शुभारंभ किया | इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया |
बैठक में अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह, मनोज सिंह, नियाज अहमद,संजय कुमार, दिनेश चौरसिया,परमानंद सिंह, कपिल देव सिंह,रविंद्र सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव ,प्रदीप निषाद,दिलीप शर्मा,श्रुति अग्रहरि, अवधेश सिंह,मोहंती दुबे,आशीष सिंह,,राजेश पांडे, सत्य राम निषाद,संजय सोनकर आदि उपस्थित रहे |