🟥वाराणसी। सीमा विस्तार के बाद वाराणसी नगर निगम में शामिल किए गए नए शहरी गांवों के कायाकल्प की कवायद शुरू हो गई है। इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 93.24 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है। वहीं पहली किस्त के रूप में 17.48 करोड़ धनराशि नगर निगम को जारी कर दिए गए हैं। सीमा विस्तार के बाद 87 गांव हुए शामिल

नगर निगम की सीमा विस्तार के बाद नगरीय क्षेत्र के आसपास के 87 गांवों के नगर निगम में शामिल किया गया है। इन गांवों में सड़क निर्माण, इंटरलाकिंग, सीवर आदि का काम कराया जाएगा। शासन ने इसके लिए 68.24 करोड़ का बजट मंजूर कर दिया है। वहीं स्ट्रीट लाइट के लिए 25 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी देते हुए 4.68 करोड़ रुपये धनराशि नगर निगम के खाते में भेज दी है। ऐसे में इन गांवों की सूरत बदलने की उम्मीद जग गई है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि शासन स्तर से नव शहरी गांवों के विकास के लिए 93.24 करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। पहली किस्त के रूप में 23.31 करोड़ के सापेक्ष 75 फीसद धनराशि खाते में भेज दी गई है। गांवों में कराए जाने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता व समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।