*नगर की सरकार में सभासदों का बजा डंका, भाजपा के पांच, बसपा के चार सपा की दो वार्डो में हुई जीत

🟥विनय कुमार गुप्ता*

🟠रुद्रपुर देवरिया। नगर के सतासी इंटर मीडिएट कालेज पर मतगणना के दौरान शनिवार को भाजपा की सुधा निगम ने बसपा प्रत्याशी विनीता त्रिपाठी को हराकर चुनाव जीत लिया 16 वार्ड में भाजपा के पांच सभासद प्रत्याशी ने जीत हासिल की तो बसपा के चार सभासद प्रत्याशी सपा के दो उम्मीदवार एनसीपी के सभासद ने जीत हासिल किया। वार्ड नम्बर 11 मच्छरहट्टा से भाजपा प्रत्याशी सुशील मद्धेशिया बुल्लू ने दो बार से सभासद रहे सपा उम्मीदवार पृथ्वी सोनकर को पराजित किया। मस्जिद वार्ड से निर्दल प्रत्याशी पुनिता देवी ने चुनाव जीता टेढ़ा स्थान वार्ड से बसपा प्रत्याशी उपेंद्र मास्टर ने हैट्रिक लगाते हुए चुनाव जीता
पकड़ी वार्ड से बसपा प्रत्याशी पंकज पांडेय ने शैलेन्द्र पांडेय को हराकर दूसरी बार सभासद बने। आजाद नगर वार्ड से एनसीपी उम्मीदवार कुमारी देवी ने बसपा की रेखा को पराजित किया। वार्ड नम्बर 4 मलह टोली वार्ड से दूसरी बार बसपा प्रत्याशी अंकित मणि ने सपा के रामलखन को हराकर चुनाव जीता। गोलावार्ड से निर्दल प्रत्याशी सुशील निगम ने सुभासपा के धीरज रस्तोगी को हराया। लालाटोली वार्ड से सपा की नीलम यादव ने 640 वोट हासिल कर निर्दल उम्मीदवार आकांक्षा मिश्रा को 286 वोट के बड़े अंतर से दूसरी बार चुनाव जीता। पश्चिमी तिवारी टोला वार्ड से भाजपा की अनिता रावत एनसीपी उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीता। भरटोला वार्ड से भाजपा के राजन चौधरी ने बसपा के अभिमन्यु पटेल को हराया। नशहरा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अनिल पांडेय ने उत्तम को हराया। बरई वार्ड से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जय रतन चौरसिया ने सपा प्रत्याशी जितेंद्र चौरसिया को रोमाचंक मुकाबले में 7 वोट से पराजित किया। चौहट्टा वार्ड से सपा के अजय जायसवाल ने सुभासपा के संदीप गुप्ता बद्रीनाथ को हराकर हैट्रिक लगाई। पूर्वी तिवारी टोला से बसपा की श्वेता पांडेय ने भजपा प्रत्याशी बिन्दा देवी को हराया। दुग्धेश्वर नाथ वार्ड से बसपा की नूरी खातून ने सपा प्रत्याशी को 49 वोट से हराया वही शिवाला वार्ड से भाजपा के मुकेश विश्वकर्मा ने चुनाव में जीत हासिल की।

*

*विनय कुमार गुप्ता*

रुद्रपुर देवरिया। नगर के सतासी इंटर मीडिएट कालेज पर मतगणना के दौरान शनिवार को भाजपा की सुधा निगम ने बसपा प्रत्याशी विनीता त्रिपाठी को हराकर चुनाव जीत लिया 16 वार्ड में भाजपा के पांच सभासद प्रत्याशी ने जीत हासिल की तो बसपा के चार सभासद प्रत्याशी सपा के दो उम्मीदवार एनसीपी के सभासद ने जीत हासिल किया। वार्ड नम्बर 11 मच्छरहट्टा से भाजपा प्रत्याशी सुशील मद्धेशिया बुल्लू ने दो बार से सभासद रहे सपा उम्मीदवार पृथ्वी सोनकर को पराजित किया। मस्जिद वार्ड से निर्दल प्रत्याशी पुनिता देवी ने चुनाव जीता टेढ़ा स्थान वार्ड से बसपा प्रत्याशी उपेंद्र मास्टर ने हैट्रिक लगाते हुए चुनाव जीता
पकड़ी वार्ड से बसपा प्रत्याशी पंकज पांडेय ने शैलेन्द्र पांडेय को हराकर दूसरी बार सभासद बने। आजाद नगर वार्ड से एनसीपी उम्मीदवार कुमारी देवी ने बसपा की रेखा को पराजित किया। वार्ड नम्बर 4 मलह टोली वार्ड से दूसरी बार बसपा प्रत्याशी अंकित मणि ने सपा के रामलखन को हराकर चुनाव जीता। गोलावार्ड से निर्दल प्रत्याशी सुशील निगम ने सुभासपा के धीरज रस्तोगी को हराया। लालाटोली वार्ड से सपा की नीलम यादव ने 640 वोट हासिल कर निर्दल उम्मीदवार आकांक्षा मिश्रा को 286 वोट के बड़े अंतर से दूसरी बार चुनाव जीता। पश्चिमी तिवारी टोला वार्ड से भाजपा की अनिता रावत एनसीपी उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीता। भरटोला वार्ड से भाजपा के राजन चौधरी ने बसपा के अभिमन्यु पटेल को हराया। नशहरा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अनिल पांडेय ने उत्तम को हराया। बरई वार्ड से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जय रतन चौरसिया ने सपा प्रत्याशी जितेंद्र चौरसिया को रोमाचंक मुकाबले में 7 वोट से पराजित किया। चौहट्टा वार्ड से सपा के अजय जायसवाल ने सुभासपा के संदीप गुप्ता बद्रीनाथ को हराकर हैट्रिक लगाई। पूर्वी तिवारी टोला से बसपा की श्वेता पांडेय ने भजपा प्रत्याशी बिन्दा देवी को हराया। दुग्धेश्वर नाथ वार्ड से बसपा की नूरी खातून ने सपा प्रत्याशी को 49 वोट से हराया वही शिवाला वार्ड से भाजपा के मुकेश विश्वकर्मा ने चुनाव में जीत हासिल की।