✍️उमानाथ यादव

🛑रायबरेली- जनपद में सोमवार को नए वर्ष की शुभ अवसर पर सभी को नए साल का इंतजार महीनों से था और वह घड़ी सोमवार को आ गई जिसमें क्या बूढ़े क्या बच्चे क्या जवान क्या महिलाएं सभी के अंदर एक उत्सव जैसा माहौल 31 दिसंबर

की रात्रि 12:00 बजे से और 1 जनवरी की रात्रि 12:00 बजे से नए साल कीजश्न को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ था और भर रात से बच्चे बूढ़े नौजवान और महिलाएं अपनी-अपने सगे संबंधी और परिजनों को मोबाइल फोन व दूरसंचार के माध्यम से एवं किसी ने फूल तो किसी ने

डायरी पेन देकर फूल तो किसी ने डायरी पर देकर सम्मानित किया और सिलसिला लगातार दिनभर एवं दूसरे दिन तक चलता रहा जबकि उसे दिन नेटवर्क ना होने के कारण कई कंपनियों के मोबाइल का नेटवर्क धीमा रहा जिससे लोगों की बात कट कट कर होती थी इसी तरह से रायबरेली शहर के मामा चौराहा स्थित इंदिरा उद्यान

पार्क में महिलाओं और बच्चों की भीड़ दिनभर लगी रही जो यह सिलसिला देर रात तक चला रहा इसी तरह से जनपद के शहर के अलावा कस्बो में भी नए वर्ष का जश्न सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालय में बधाई देने का सिलसिला चला रहा तथा आम आदमी का काम वर्धित रहा इसी तरह से जनपद की अभय दाता मंदिर पंचमुखी मंदिर जहानाबाद चौकी हनुमान मंदिर कैनाल रोड पहलवान वीर बाबा मंदिर डिग्री

कॉलेज चौराहा बाबा बालेश्वर मंदिर के हर डलमऊ सहित विभिन्न मंदिरों में लोगों ने भर सुबह पहुंचकर अपने नए साल के दिन की शुरुआत पूजन अर्चन से किया और व्यापार मंडल लालगंज की ओर से लालगंज तस्वीर से लेकर बाबा बालेश्वर मंदिर तक सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा किया और दर्शन पूजन के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम के आयोजन रोहित सोनी शिवम गुप्ता विवेक शर्मा अटेवा संरक्षक डलमऊ प्रकाश

चंद यादव जिला संरक्षक अटेवा राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर उपस्थित रहे और दूसरी तरफ डलमऊ कस्बे में स्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने डलमऊ गंगा तट के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर और सुबह गंगा स्नान किया और पौष में गंगा स्नान के उपरांत दान किया तथा वहां पर स्थित संकट मोचन मंदिर मां पथवारी देवी मंदिर रानी का शिवाला सहित विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया और अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया और इसी तरह से 1 जनवरी को बड़ी संख्या में लोगों का जन्मदिन था इसी के उपलक्ष में जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के शंकरपुर गांव स्थित समाजसेवी एवं ट्रैक्टर व्यवसाय आकाश यादव ने अपने परिवार और ईस्ट मित्रों के साथ धूमधाम से मनाया और 11 किलो का केक काटकर अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया मनाया इसी

तरह से अमवा क्षेत्र में उषा यादव ने भी अपने बच्चों का जन्मदिन पार्क में जाकर परिवार संघ के काटकर धूमधाम से मनाया इसी तरह से सैकड़ो की संख्या में लोगों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया और डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के अक्षय शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरा मऊ डलमऊ में नए वर्ष पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और बच्चों को कॉलेज प्रबंधन अशोक सिंह ने मिष्ठान खिलाया और

नए वर्ष की बधाई दिया और कॉलेज की स्टाफ के अलावा ईस्ट मित्रों को भी बधाई दिया और साथ में उपहार देकर सम्मानित किया