🔴वाराणसी

रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित अनिल अग्रवाल फाउंडेशन व उसकी सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के द्वारा चयनित नंद घरों पर बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत काशीपुर नंद घर पर बच्चों को पठन लेखन के सामग्री वितरण किया गया।पठन सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस दौरान क्लस्टर कोऑर्डिनेटर चांदनी राय ने बताया कि आंगनवाड़ी में बच्चों को शिक्षण सामग्री का अभाव था इस क्षेत्र में कई बच्चो की शिक्षा प्रभावित हो रही थी हालांकि उनके पढ़ने लिखने व सीखने के प्रति रुचि हट रही थी ।उनकी रूचि बढ़ाने के लिए पठन-पाठन की सामग्री वितरण की गयी।और उनसे कहा गया कि अपने बच्चों को कोविड-19 से बचाते हुए अपने घरों में ही बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करें और उन्हें पढ़ाई के लिए जागरूक भी करें।
इस कार्यक्रम के दौरान डिस्टिक कोऑर्डिनेटर माधव सिंह, एडीसी अर्जुन कुमार, ग्राम प्रधान विजय कुमार और कलस्टर कोऑर्डिनेटर चांदनी राय सहित नंद घर कार्यकर्ता मंजू देवी उपस्थित रही।