✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा- नंदगांव में बरसाना मार्ग पर कालेज में आयोजित निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण आयोजित होने के चार दिवसीय कार्यक्रम का आज अंतिम दिन समापन दिवस था। जिसमें प्रतिभागियों ने इस नई शिक्षा नीति प्रशिक्षण कार्यक्रम की आयोजित किए जाने की प्रशंसा की। विदित है कि बरसाना मार्ग पर तीसरे बैच में जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को अंतिम दिवस था।इसी के साथ निपुण भारत प्रशिक्षण सभी ब्लाक स्तरीय शिक्षकों का पूरा हो गया। भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थानीय अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रमुख इस कार्यक्रम आयोजित किए जाने का उद्देश्य तीन से नौ वर्ष की आयु वर्ग अध्ययनरत विद्यार्थियों का भाषाओं में विकास और संख्या ज्ञान में कमजोर बच्चों को निपुण बनाना है। आज अंतिम समापन दिवस प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कराते हुए एआरपी गण नवीन कुमार शर्मा, नोडल एआरपी राजेश कुमार, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा आदि ने निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आंकलन संबंधी भाषा और गणित विषय के बारे में विस्तार से चर्चा की। छात्रों में बुनियादी भाषा एवं गणित में कुशलता पूर्वक अनेक प्रकार की शिक्षण तकनीकियों के वारे में विस्तार से जानकारी साझा कीं। संदर्भदाता एआरपी गणों ने कहा कि कक्षा में गणित विषय के कालांशों को समेकन आंकलन, रेमेडियल और पुनरावरतु पर कार्य किया जाएगा। निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण पर प्रतिभागियों ने अपने विचारों को संदर्भदाताओं के साथ साझा और उत्साहवर्धन किया।इस प्रकार से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चार दिवसीय निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के तीसरे चरण का कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।जो कि ब्लाक स्तरीय समस्त शिक्षकों का अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में संदर्भदाताओं में एआरपी गणों में नवीन कुमार शर्मा, नोडल एआरपी राजेश कुमार, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा कम्प्यूटर टैक्नीशियन विनय कुमार मिश्रा, टैक्नीकल सहायक कुंजविहारी,अमर शर्मा, विकास कुमार, योगेन्द्र कुमार,प्रदीप मिश्रा, उमाशंकर,पंकज, मनीष, राकेश, कन्हैया, ओमप्रकाश, बांकेविहारी अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार एवं सभी प्रतिभागियों में प्रमुख विद्यालयों के शिक्षकों का समूह था।