✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔥मथुरा- विकासखंड के ब्लाक सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान एवं संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा तहसील स्तर के अधिकारियों ने सहभागिता प्रदान की। पूर्व से घोषित कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने मां सरस्वती जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण के साथ किया। उसके बाद बीईओ जितेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में ब्लाक स्तरीय टीम ने पटुका उड़ाकर सभी अतिथियों का क्रम से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के उद्बोधन में केबिनेट मंत्री माननीय चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रतिनिधि चौधरी नरदेव सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के आदेशानुसार राज्य में जबसे भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा नीति को लेकर शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तबसे छात्रों के अभिभावकों की सोच में सरकारी विद्यालयों के प्रति बदलाव देखने को मिला है। अब मजदूर आम वर्ग के लोगों के अलावा पढ़े लिखे नागरिकों ने भी सरकारी विद्यालयों में अपने छात्रों को अध्ययन कराना शुरू कर दिया है। निपुण भारत बनाना ही माननीय देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रबल इच्छा है। कार्यक्रम में इस मौके परविशिष्ट अतिथि बतौर पहुंचे डाइट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अब प्रधान एवं प्रधानाध्यापक अपने ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूलों को मां सरस्वती जी का मंदिर बनाने कार्य करें। दोनों में आपसी सहयोग करने की भावना ही ऐसी जनजागृति लाएगी लोगों में आपसी सहयोग देखने को मिलेगा। शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहते हैं। शिक्षक को अपनी पहचान बनाए रखनी है। बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी प्रधानों की ओर से आश्वस्त किया कि सबसे पहले सरकारी विद्यालयों के सभी असंपृक्त बिन्दुओं को संतृप्त करें।इनको पूर्ण करने के लिए शासन ने सख्त निर्देश दिए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह के द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के बिंदुओं पर चर्चा करके ग्राम प्रधानों से विद्यालयों का कायाकल्प करने मैं सहयोग की उम्मीद की। नोडल ए आर पी राजेश कुमार के द्वारा निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर समझाया कि यह कार्यक्रम सभी बच्चों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में सहायक होगा। विनय मिश्रा के द्वारा विकासखंड नंदगांव कायाकल्प का बिंदुवार डाटा पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अन्य अतिथि गणों में एस.आर.जी. दिव्या मिश्रा, अमित कुमार अद्भुत, शिवकुमार एवं एआरपी गणों में दिनेश कुमार, योगेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा, आदि ने निपुण भारत मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में तहसील के अधिकारियों के अलावा मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि चौधरी नरदेव सिंह, विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल, बीईओ जितेन्द्र कुमार सिंह,एस.आर.जी. दिव्या मिश्रा, अमित कुमार अद्भुत, शिवकुमार, एआरपी नोडल राजेश कुमार, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा,कम्प्यूटर टैक्नीशियन , कुंज बिहारी, नवीन कुमार, बांके बिहारी अग्रवाल एवं ब्लाक स्तरीय विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्राम प्रधानों के अलावा समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक थे। मंच का संचालन नोडल ए आर पी राजेश कुमार के द्वारा किया गया।