🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।

रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में वन माफिया आजकल हरियाली को नष्ट करने में लगे है लगातार क्षेत्र में हरे वृक्षों की कटान हो रही हैं वही छोटी मोटी कार्यवाही करके संबंधित विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा हैं, जबकि रुद्रपुर, एकौना, व मदनपुर थाना क्षेत्र में वृक्षो की कटान हो रही है जिसकी खबर मुकामी पुलिस को नही रहती हैं यह भी समझ से परे हैं। दो दिनों पूर्व वन विभाग ने गहिला गांव के समीप लकड़ी लदी गाड़ी को पकड़ा हैं फिर भी लकड़ी माफिया वन संपदा को नष्ट करने में लगे है। भाजपा के बरिष्ठ नेता नमामि गंगे के जिला संयोजक मोहन उपाध्याय ने क्षेत्र में हो रहे हरे वृक्षों की कटान पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि लकड़ी तस्करों द्वारा बन्धो के किनारे हरे पेड़ो के कटान का धंधा विगत कई महीनो से फल फूल रहा है। नरायपुर पेट्रोल पंप से लेकर गहिला पेट्रोल पंप पर ट्राली द्वारा अवैध रूप से पेड़ो का कटान कर बोट लाकर ट्रक पर लोड कर बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। बन विभाग दूसरी बार ट्रक सहित लकड़ी पकड़कर इसकी पुष्टि की है। आखिर तस्करी करने वाले कैसे फरार हो गए। इस खेल में वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की भी मिलीभगत बनी हुई हैं। बड़े पैमाने पर लकड़ी की तस्करी हो रहा है जो पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है। इस पर जल्द कड़ी कार्यवाही नही की गई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी से की जाएगी।