वाराणसी / रोहनिया/-जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। आप सभी ने तो फिल्मों में एक गाना जरूर सुना होगा जिसका बोल है “”मैं तो ससुराल नही जाऊँगी डोली रख दो कहारो”” जो वर्तमान समय में रोहनिया क्षेत्र मैं चरितार्थ हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहनिया थाना क्षेत्र के मनिहारीपुर गांव निवासी अलियार प्रसाद के पुत्र राजेश पटेल की शादी 15 नवंबर 2021 सोमवार को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी विजय कुमार कश्यप की पुत्री प्रियंका राज कश्यप के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई उसके बाद विदाई होने पर प्रियंका ससुराल जाने के लिए गाड़ी में बैठी और विदाई होकर ससुराल जाने लगी जैसे ही वह रास्ते में पहुंची थी कि उसने डायल 112 पर फोन कर ससुराल जाने से इनकार करने की बात कही सूचना पर पहुंची डायल 112 ने परिजनों को सूचना देते हुए नव दंपति को रोहनिया थाने ले आई ससुराल जाने से इंकार करने की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष थाने पहुंचे और प्रियंका से ससुराल ना जाने की कारण पूछे लेकिन प्रियंका का जवाब रहा कि हम ससुराल नहीं जाएंगे मैं अपने मनमर्जी शादी करूंगी घंटों मैराथन पंचायत के बाद भी जब कोई समस्या का समाधान नहीं निकला तो दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता करते हुए और शादी विवाह में उपहार स्वरूप मिले दिए हुए सामानों का आदान प्रदान कर यह सुलह समझौता किए कि अब दोनों लोग अपना जीवन अलग-अलग व्यतीत करेंगे और जिसको जब मर्जी करेगा जिससे वह शादी करना चाहे कर सकते हैं।