आज 30-11-2021 दिन मंगलवार को अमृत महोत्सव समिति गोरखपुर समन्वयक राजेश सिंह सोलंकी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत सहजनवा रेलवे स्टेशन परिसर में भारत माता की आरती के साथ प्रारंभ हुआ जो स्टेशन परिसर से पदयात्रा के रूप में के रूप में थाना चौराहा तक तथा उसके बाद मोटरसाइकिल रैली के रूप में हरपुर थाने तक गया जहां हिंदू युवा वाहिनी के मदन मुरारी गुप्ता जी ने तिरंगा यात्रा में आए लोगों का स्वागत किया तथा जलपान कराया तिरंगा यात्रा में एक रस था उसके साथ भारी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति नवयुवक तथा जनप्रतिनिधियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया भारत माता की जय व वंदे मातरम की गगनचुंबी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया हर तरफ देश भक्ति का माहौल पैदा हो गया लोग देश का जय जयकार कर रहे थे
यात्रा में रूद्र धीरज आईटीआई व सोलंकी आईटीआई के प्रशिक्षणार्थीओं झंडा बैनर व तख्ती लेकर यात्रा में ने भारी संख्या में एक मानव श्रृंखला रैली के रूप मे सहभाग किया जिला समन्वयक राजेश सिंह सोलंकी ने कहा कि अमृत महोत्सव के माध्यम से हम सभी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का समाज में आयोजन कर रहे हैं इसका उद्देश्य राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध करें तथा हमारे बीच जो देश के शहीद बलिदानी हमारे बीच नहीं रहे अपने प्राणों की आहुति देश को स्वतंत्र कराने तथा उसकी रक्षा करने में अपना जीवन बलिदान कर दिया उन सभी को स्मरण करने का अवसर है तथा उनके परिवार को सम्मानित करने की आवश्यकता है हमें समाज के हर व्यक्ति तक अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को पहुंचाना है इसी प्राण के साथ हम आगे बढ़ेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक तथा जिला प्रचारक रवि जी प्रांत बाल प्रमुख कमलेश जी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट