🟥 विनय कुमार गुप्ता

🔻प्रतिनिधि रूद्रपुर (देवरिया) । वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व स्थानों पर
विधि विधान के साथ मां सरस्वती की अराधना की गई, उप नगर स्थित राम जी सहाय महाविद्यालय पर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से गगन बिहारी गुप्ता पूर्व महामंत्री श्री कान्त मणि त्रिपाठी ,रामप्रताप राधेश्याम अदालत, मेवालाल, शेषनाथ, रमाकांत,पंकज मणि त्रिपाठी आदि महाविद्यालय के लोग भी उपस्थित रहे। पंडित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय पर भी सरस्वती देवी की आराधना हुई। रामचक स्थित प्रत्यूष विहार विद्यालय पर विधि विधान पूर्व ब्राह्मण द्वारा पूजन कराया गया जहाँ की छात्राएं कु0 रागिनी, प्रीति, पलक, कशिश, नन्दिनी, आँचल, अन्नू , निधि, अनुश्री तथा अनुजा सिंह ने सरस्वती भजन प्रस्तुति कीं । छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने विद्या की देवी मां सरस्वती को नमन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सर्द ऋतु जाने और बसंत ऋतु आने की बधाई देते हुए बताया कि आज विद्या की देवी मां सरस्वती का दिन है। उन्होंने सभी के सफल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर शशांक शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह, पलक सिंह, प्रज्ञा सिंह, रामप्रवेश भारती, आशुतोष गाँधी सहित सभी छात्र/छात्रायें मौजूद रहे ।