✍️जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

🔴बिजनौर – धामपुर नगर पालिका परिषद धामपुर के कार्यों की जांच के सम्बन्ध में गणेश चौथ समिति के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा जिसके अनुसार प्रार्थी विजय जैन लगभग साढ़े सात वर्षों से नंगे पैर चलकर स्वच्छ पानी के लिये आन्दोलन कर रहा है। स्वच्छ पानी के लिये न०पा०परि० धामपुर जिला बिजनौर द्वारा जनता की मांग पर स्वच्छ पानी हेतु शासन द्वारा बोर्ड द्वारा रू० 4.50,00,000/- (साढे चार करोड़ रूपये का बजट पास हुआ था जिस पर आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है जबकि न०पा०परिषद् धामपुर उक्त कार्य हेतु मुझे सम्मानित भी कर चुकी है। लेकिन आज तक मुझे कराये गये कार्यों का कोई भी ब्यौरा नहीं दिया गया है। महोदय, जिस कार्य हेतु यह बजट पास हुआ इसके अतिरिक्त नगर में जो पाईप लाईन डाली गयी है व ट्यूबवैल बनाये गये है तथा नलों के रिबोल के नाम पर एक-एक रिबोल 55-55 हजार रूपये का दर्शाया गया है। इन सभी कार्यों की जांच उच्च अधिकारियों को बतौर पत्र • व्यवहार के माध्यम से सूचना के अधिकार के माध्यम से भी कोई भी अधिकारी जांच कराने अथवा कार्य कराने के नाम पर अपना पीछा छुड़ा लेते है । जब नगर पालिका परिषद् धामपुर ने 30.05.2022 में सक सांध्य दैनिक पत्र में 14 नल नये लगवाने की बात कहीं गयी है पूछने पर या कहने पर कहते है कि हमने नल लगवा दिये है । कहाँ लगे वहकिसी को भी पता नहीं है। क्या नगर पालिका परिषद् धामपुर की जनता को शुद्ध पानी भी नहीं दे सकती। पिछले कार्यकाल में धामपुर नगर में 30 वाटर कूलर बड़े लगवाये गये थे मगर कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस कार्यकाल में कोई भी वाटर कूलर नहीं चला है। जबकि मरम्मत के नाम पर 10 लाख से भी अधिक दर्शाये गये है। नगर में जो पाईप लाईन डल रही है वो भी हल्की व छोटी पाईपलाईन डाली जा रही है। नगीना चौराहा धामपुर पर सौन्दर्यकरण के नाम पर लगभग 34-35 लाख रूपये दर्शाये गये है जबकि खर्च मात्र 3 से 7 लाख रूपये का है साथ ही धामपुर नहटौर मार्ग पर स्थित कूड़ा प्लांट में जो खर्च दर्शाया गया है वह 30-35 लाख रूपये का है जबकि उसमें कार्य में 5 से 6 लाख रूपये तक का खर्च हुआ है यह सभी कार्यों में करोड़ों खर्च दर्शाये गये है । इन सभी कार्यों की जांच के सम्बन्ध में एक सांकेतिक धरना न०पा०परिषद् धामपुर में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे आज दिनांक 15.06.2022 दिन बुद्धवार को दिया है। यदि अब भी हमारी उपरोक्त समस्याओं का हल आपके द्वारा नहीं किया जाता है तो हम आने वाले किसी भी तारीख में कोई बडा आन्दोलन कर सकते है जो आमरण अंशन तक जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी आपकी एवं प्रशासन की होगी ।आपसे विनम्र निवेदन है कि आप उपरोक्त सभी कार्यों की जांच हेतु किसी अन्य विभाग द्वारा कराने की कृपा करें । सूचना आपकी सेवा में सादर प्रेषित है। धरना प्रदर्शन करने वालों में
व्यमकेश चौहान , वीरेंद्र कारीगर , अंनु वर्मा , ऋषभ वर्मा ,पवन सैनी संयम जैन , आदिल मुल्तानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l