🛑गाजीपुर – सादात ब्लाक के इब्राहिमपुर में सोमवार को धर्मांतरण की कोशिश नाकाम होने के बाद विश्व हिंदू परिषद एवं एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने डिहवा के इब्राहिमपुर खरगसीपुर में राजकुमार राम उर्फ राजू पस्टर को विधि विधान के साथ सपरिवार हिंदू धर्म में वापसी करा दिया । आपको बताते चलें कि रविवार को धर्मांतरण के कोशिश पर हंगामा कराकर ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा को रुकवाया दिया गया था । जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद एवं एकल अभियान के अंतर्गत भजन संध्या व हिंदू जागरण पर आधारित सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें गांव के प्रत्येक पुरवा के महिला पुरुष शामिल रहे । विशेष तौर पर जहां पर प्रार्थना सभा संचालित होती थी उस जगह के लोग विशेष तौर से उपस्थित थे । वहां पर राजकुमार राम उर्फ राजू ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ हिंदू धर्म में वापसी की बात स्वीकारी और कहा कि हमसे भूल हो गई है हम ऐसा नहीं करेंगे और हिंदू धर्म का सम्मान करेंगे । विश्व हिंदू परिषद एवं एकल अभियान की आचार्य बहनों द्वारा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया । इस कार्य से पूरा माहौल जय श्रीराम के नारों के साथ भक्तिमय हो गया । आज सुबह विश्व हिंदू परिषद एवं एकल अभियान के लोगों द्वारा जहां पर ईसाई प्रार्थना सभा का आयोजन होता रहा वहां पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । जिसमें राजकुमार उर्फ राजू को मंत्रोचार के साथ शुद्धिकरण कर संकल्प देकर पूजा को संचालित किया गया । विश्व हिंदू परिषद सैदपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा एवं ग्राम इब्राहिमपुुर के पूर्व प्रधान अंकुर सिंह द्वारा द्वारा राजकुमार उर्फ राजू को तिलक लगाते हुए भगवा गमछा के साथ सुंदरकांड भेंट किया गया । अंत में आचार्य बहनों द्वारा ग्राम स्वराज योजना के प्रमुख नीलम चौबे जी के साथ गांव में घूमकर सनातन धर्म की परंपरा से जुड़ने का आह्वान किया और आगे चलने की अपील की । इस अवसर पर इब्राहिमपुर के सोनू सिंह , देवेंद्र दुबे , संतोष राजभर , लाल बहादुर राजभर , श्याम नारायण सिंह , एकल अभियान के केंद्रीय भजन कीर्तन की प्रमुख अमित श्रीवास्तव और उनके साथ आई हुई ब्यास बहने और भाग अभियान प्रमुख शिवकुमार चौहान , अंचल सैदपुर के अंचल अभियान प्रमुख दुर्गेश यादव , अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम दुबे , अंचल प्राथमिक प्रशिक्षक रवि , अंचल कार्यालय प्रमुख मुन्ना चौहान , संघ प्रमुख सुचिता , मनोज , सुनीता शर्मा सहित इब्राहिमपुर , डिहवां और खरगसीपुर गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।