डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर जिले के लालगढ़ के नाम से चर्चित नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटाड़ थाना क्षेत्र के सखौल के जंगलों में रविवार की देर रात एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली। हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।एसटीएफ की कार्रवाई के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर एरिया कमांडर परवेश दा, सुरेश कोड़ा, नारायण कोड़ा जैसे कई वांटेड नक्सली भाग निकले। सोमवार को भी नक्सलियों की खोज में जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। स्पेशल टीम ने एक को गिरफ्तार किया है। एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड़ थना क्षेत्र के सखोल कोल में नक्सली के जमावड़े की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के बाद रात में ही सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई।
पुलिस की कार्रवाई के आगे बढ़ते देख नक्सली पीछे हटते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। एएसपी अभियान राज कुमार राज ने बताया कि पंचायत चुनाव में खलल डालने के लिए नक्लसी एकजुट हुए थे। एसटीएफ, जमालपुर व लड़ैयाटांड़ थाना की टीम ने संयुक्त रूप से मथुरा, गौरैया, न्यू पैसरा, घटवारी सखोल कोल क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इसमें अवैध लकड़ी काटने वाले व लेवी पहुंचाने वाले तत्वों पर शिकंजा कसा गया। पुलिस ने सखोल गांव के प्रवेश मांझी की गिरफ्तार किया गया। धरहरा के पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ गए नक्सली गतिविधियों व पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एसटीएफ के जवान लगातार प्रभावित इलाकों में कैंप कर रहे हैं।