✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती, बनकटी………समाजवादी पार्टी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को सुबह 8:15बजे निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में यूरिन इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर, और सांस लेने में तकलीफ के कारण मुलायम सिंह यादव को 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नेताजी को आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू)में रखा गया था। 82 साल की उम्र में सोमवार सुबह उनका निधन हुआ। मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर के राजनीति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। मुलायम सिंह यादव 8 बार विधायक और 7बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के 3 बार लगातार मुख्यमंत्री और भारत सरकार के रक्षा मंत्री रहे हैं ।क्षेत्र के तमाम राजनीतिक, व्यापारी, समाजसेवी, उलेमा, पदाधिकारी आदि काफी दुखी नजर आए। लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने देश के एक ऐसे नेता को खो दिया है। जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है ।नेताजी हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चला करते थे। सभी को एक नजर से देखा करते थे।
मुलायम सिंह यादव की खबर से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं जिले से लेकर गांवो तक के जनता व सपाइयों ने अपने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर पंचायत बनकटी के सभी वरिष्ठ नेता व सम्मानित जनता ने नम आंखों से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शिरोमणि पाल उर्फ पिन्टू,नरेन्द्र उर्फ दीपू चौधरी, विन्द्रेश चौधरी, अमर अग्रहरि नगर अध्यक्ष,अज्ञाराम चौधरी, रामकिशुन चौधरी, जयप्रकाश चौधरी,मनोज कुमार पूर्व प्रधान, देवनाथ,विजय,विजेन्दर जैसवाल शंकर,अमित,झिन्कू,मो०अकरम,राहुल पाल, अंम्बुज पाल के अलावा,नगर पंचायत की समस्त सम्मानित जनता युवा नेता वरिष्ठ नेता सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी आदि लोग मौजूद रहे।