🟥धनघटा/संत कबीर नगर
नाथनगर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाड़ी ऊर्फ परसादीपुर में बुधवार को तथाकथित दलालों द्वारा ग्राम पंचायत में पूर्व में लगे इंटरलॉकिंग, आवास ,पेंशन आदि के नाम पर गुमराह करने व धन उगाही के लिए धमकाने से आक्रोशित महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। तथा गांव में आए दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग खंड विकास अधिकारी नाथनगर से किया है।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं में मूरती देवी ,गुड़िया देवी, रेशमा, लीलावती, भानुमति, इस्रावती सतीश चंद्र, मुकेश, कुलदीप ,राम सुमेर, राम सांवरे आदि ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को उनके गांव पर प्रधान की गैर मौजूदगी में दो युवक आकर अपने आप को पत्रकार बताकर उन्हें आवास पेंशन दिलाने का हवाला देकर प्रति महिलाओं से 5000 देने के लिए प्रेरित किया गया ।जिसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र को दी गई। वह मौके पर पहुंचे तो तथाकथित दलालों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि को खराब इंटरलॉकिंग लगवाने का हवाला देकर उनसे भी पैसे की मांग की गई ।न देने पर कार्रवाई की धमकी दी गई। इससे आक्रोशित महिलाओं ने गांव पर ही जमकर हंगामा किया। और इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी को दी गई ।खंड विकास अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं को जांच का आश्वासन दिया। तथा कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजने की बात कही ,तब जाकर महिलाओं ने प्रदर्शन समाप्त किया ।