वाराणसी रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरवन गाँव से रोहनिया पुलिस ने दो वारंटियों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया।अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को रोहनिया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत हत्या की धारा 302 व एससी/एसटी की धारा 3(2)I से संबंधित दो आरोपियों को बैरवन गांव से गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना राजातालाब के ग्राम पंचायत असवारी निवासी सूरज पुत्र राजकुमार भारती 19 वर्ष की गत वर्ष 2019 मैं कुएं में ढकेल कर मौत के घाट उतार दिया गया था मृतक के पिता राजकुमार भारती द्वारा थाना रोहनिया क्षेत्र के बैरवन गांव निवासी सुशील कुमार पटेल तथा इंद्रजीत पटेल के खिलाफ हत्या व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद दोनों जेल गए थे न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद गत कुछ माह से न्यायालय में पेश होने उक्त दोनों आरोपी नहीं जा रहे थे जिस के संबंध में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया जिसके अनुपालन में रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तारी का कार्यवाही किया।उक्त दोनों लोगों पर आरोप था कि मृतक सूरज को दोनों ने फोनकर बुलाया और शराब पिलाकर कुएं में ढकेल कर मौत के घाट उतार दिया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव,कांस्टेबल विशाल प्रसाद इत्यादि लोग रहे।फोटो*