🟥वाराणसी रोहनिया

अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम, ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रोहनिया के उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी चौकी प्रभारी मोहनसराय मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पशुओं की तस्करी को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की गहनता से मोहनसराय फ्लाई ओवर पर चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक ट्रक प्रयागराज की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसकी तरफ इशारा करके मुखबिर ने बताया कि यही वो ट्रक है जिस पर जानवर लदे है और बताकर मुखबिर वहां से हट बढ़ गया आ रही ट्रक को पुलिस बल ने टार्च की रोशनी व हाथ से इशारा कर रोका तो ट्रक ड्राइवर और उसके बगल में बैठा खलाशी दोनों तुरन्त ट्रक रोककर उतरकर भागने लगे जिन्हे पुलिस बल द्वारा पीछा कर थोडी ही दूर से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से ट्रक सहित 19 भैंस को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि- “ट्रक में 19 भैंस भर कर हम लोग वध के लिये कलकत्ता लेकर जा रहे थे कि आप लोगो ने हमें रोक लिया पुलिस के पकड़े जाने के डर से हम लोग भागने की कोशिश किये लेकिन आप लोगों द्वारा पकड़े गये” उप निरीक्षक गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी मोहनसराय रजनीश त्रिपाठी अंकुर कुशवाहा उप निरक्षक प्रशिक्षु कांस्टेबल शिवम पांडेय कांस्टेबल देवानंद साहनी शामिल रहे