🟠संत कबीर नगर

भारतीय वैश्विक परिषद नई दिल्ली एवं राजनीति विज्ञान विभाग, हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “भारत नेपाल सम्बन्ध: निरंतरता एवं परिवर्तन” विषयक

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन इस महाविद्यालय में दिनाँक 9-10 फ़रवरी 2024 को होना प्रस्तावित है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की स्वीकृति की सूचना निदेशक, राष्ट्रीय वैश्विक परिषद के द्वारा बुधवार को महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है।

इस संगोष्ठी में भारत नेपाल सम्बन्धो के विविध आयामों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञयो के द्वारा गहन विमर्श किया जाएगा।

इस संगोष्ठी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सागर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय आदि विश्वविद्यालयों के विद्वान एवं शोधार्थी सम्मिलित होंगें।

इस निमित्त महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संगोष्ठी के आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रो डी एन पाण्डेय, प्रो गणेश श्रीवास्तव, डॉ शशिकांत राव, डॉ विजय कुमार मिश्र, डॉ मनोज मिश्र, फ़खरे आलम, डॉ मनोज भारतीय, डॉ हेमेंद्र शंकर, डॉ अमित मिश्र आदि शिक्षक सम्मिलित हुए।