*उदघाटन, मा.सुभाष यदुवंश, सदस्य विधान परिषद MLC. द्वारा किया जाएगा वालीबाल प्रतियोगिता का • विजेता खिलाड़ियों का डा जय प्रकाश शर्मा पुरस्कार देकर बढ़ाएंगे उत्साह * 26 जनवरी को उदघाटन 27 जनवरी को होगा समापन

🟥सन्तकबीर नगर/पौली ब्लाक क्षेत्र के गोविंद गंज बाजार में प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता की तैयारी तेजी से चल रही है, ग्राउंड की तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पौली ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव ने कहा कि खेल पूरी तरह से पारदर्शिता पूर्ण होगा, इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी टीमों को उचित इनाम दिया जाएगा और इस डे नाइट वालीबाल

 

 

 

 

प्रतियोगिता में आने वाले टीमों को रहने खाने आने जाने का भी प्रबंध कमेटी ही बहन करेगी। तैयारी का जायजा लेने पहुंचे प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव कहा कि उत्तर प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वृहद पैमाने आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश की नामी-गिरामी वालीबॉल टीम का प्रतिभाग होगा संत कबीर नगर जनपद के पौली ब्लॉक में होने वाले इस प्रतियोगिता में लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, फैजाबाद, बस्ती, गाजीपुर, मऊ, समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आने वाली टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन होगा। विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी डा जय प्रकाश शर्मा पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे ने कहा कि डा जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को समय-समय पर उत्साहवर्धन भी करना बेहद जरूरी होता है।
✍️अभिनाष जायसवाल
      9918214226