🔴जी पी दुबे
9721071175

🧿बस्ती 25 अक्टूबर 23.
बस्ती टाउन क्लब में दो दिवसीय कजरी महोत्सव के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी व पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय तथा बाहर से आए ख्याति प्राप्त कलाकारों ने लोकगीतों से शमा बांध दिया, बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक झूम उठे।

जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने कजरी महोत्सव के मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जहां एक तरफ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बच्चियों ने पिया मेहंदी लिया दा, मोती झील से गाने पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया,

वहीं बेगम खैर पांडे गर्ल्स झिनकू लाल त्रिवेणी राम आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क, जीआरएस इंटर कॉलेज, कंपोजिट स्कूल गांधीनगर आदि विद्यालयों से आए बड़ी संख्या में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया, वहीं एकल गीत में राशि श्रीवास्तव ने अपने गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में फ्रेंड्स क्लब की महिलाओं तथा चित्रांश क्लब की महिलाओं ने भजन गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। बाहर से आए कलाकारों में बनारस घराने से अंशुमान महाराज के शास्त्रीय संगीत ने शास्त्रीय गायन के साथ कजरी गीत के सुंदर प्रस्तुति दिया। रिदम एकेडमी के कलाकारों ने कजरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही

बटोरी। टी सीरीज गायिका तथा दूरदर्शन आर्टिस्ट सुचिता पांडे ने राम सीता भजन के साथ ही कई मनमोहन कजरी गीतों से लोगों को आनंदित किया।
कार्यक्रम में लोक गायिका तथा विभिन्न टीवी चौनल पर अपनी गायकी से लोगों के बीच विख्यात डॉ रंजना अग्रहरि ने देवी भजन के साथ एक से बढ़कर एक लोकगीत की प्रस्तुति दी। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान ने

मंच पर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, जनपद के

प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, समाज सेवा से जुड़े लोग तथा बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने के लिए लोग उपस्थित रहे। अन्त में पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अगले दिवस के कार्यक्रम की सूचना दी तथा लोगों को पुनः इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील के साथ आमंत्रित किया।