बिहार जमालपुर — नयागांव ठाकुरबारी रोड में चल रहे दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चौरसिया दिवस शनिवार को कई रोचक कार्यक्रम के साथ हर्ष और उल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर भारत माता एवं पान पत्ता का पूजन के साथ महिलाओं एवं बच्चों का कई रोचक प्रतियोगिता संपन्न हुआ। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भारत माता की रूप सज्जा के लिए नेट्रोडैम एकेडमी, जमालपुर की छात्रा रूपाली चौरसिया प्रथम आई। महिलाओं की मूविंग चेयर प्रतियोगिता में रंजू देवी प्रथम एवं पुरुषों का जलेबी खाओ एवं पानी पियो प्रतियोगिता में रामचंद्र मंडल प्रथम आए। मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका मीना चौरसिया ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए एकता और अनुशासन आवश्यक है। आज यह आवश्यक हो गया है कि चौरसिया समाज संगठित होकर अपनी एकता का परिचय दें। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार “अधिवक्ता” ने कहा कि चौरसिया जाति को उचित भागीदारी एवं हक दिलाने के लिए मैं सतत् प्रयासरत रहूंगा और जल्द ही जिला स्तरीय द्वितीय चौरसिया महासम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेंद्र भगत चौरसिया को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किए जाएंगे। महासचिव ब्रह्मदेव चौरसिया ने कहा कि जिला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह समिति चौरसिया समाज के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बाल किशोर चौरसिया ने कहा कि बिहार में हम इतने अधिक संख्या में मौजूद हैं फिर भी चौरसिया जाति से मात्र एक विधायक बिहार विधानसभा में है और लोकसभा में तो आज तक एक भी सांसद चौरसिया जाति से नहीं बन पाए हैं। इसलिए हमें संगठित होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है भारत जन जागरण दल के प्रदेश सलाहकार विजय कुमार मंडल ने कहा कि आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय हर भारतीय का जन्मसिद्ध अधिकार है इसलिए इस हक को चौरसिया जाति को भी मिलनी चाहिए। मौके पर मीना चौरसिया, आशीष कुमार “अधिवक्ता”, ब्रह्मदेव चौरसिया, बालकिशोर चौरसिया, विजय कुमार मंडल, राजन कुमार चौरसिया, संतोष चौरसिया, गणेश मंडल, इंद्रदेव मंडल, रंजीत चौरसिया, प्रवीण चौरसिया, सच्चिदानंद मंडल, रोहित कुमार, पवन चौरसिया, सुभाष चौरसिया, जय प्रकाश चौरसिया, शारदा प्रसाद, डॉक्टर परमानंद मंडल, मदन लाल मंडल, रंजू देवी, विद्या देवी, रूपाली चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।