🟥वाराणसी-मिर्जामुराद क्षेत्र के अमीनी गांव से दो दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता सातवीं के छात्र का शव रविवार सुबह सरसों के खेत में मिला।घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैली गई तो वहीं गांव में हंगामा मच गया।मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध किया।हत्या का आरोप लगाकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है।अमीनी गांव निवासी दिनेश राजभर का पुत्र विपिन उर्फ दीनदयाल संदिग्ध हालत में 25 फरवरी को घर से लापता हो गया था। वह गांव के ही स्कूल में कक्षा सात का छात्र था।परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।रविवार सुबह शौच के लिए गांव से बाहर खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने शव को देखा तो शोर मचाया।*

*हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया सड़क जाम*

*मृतक की शिनाख्त विपिन उर्फ दीनदयाल के तौर पर हुई जानकारी के बाद मौके पर परिजन पहुंचे पुलिस को सूचना दी गई देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।मृत बालक के मुंह से झाग निकला रहा था।शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।ग्रामीणों के बीच जहर खिलाकर हत्या करने के बाद शव को खेत में फेंकने की चर्चा जोरों पर रही।मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची फोरेंसक टीम ने साक्ष्य जुटाए।इधर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मिर्जामुराद-कतवारुपुर मार्ग को जाम कर दिया।मौके पर पुलिस बल मौजूद है।पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।फोटो*