दो दिन पूर्व से गायब व्यक्ति का खेल में मिला शव,

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप जंसा पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा जाँच पड़ताल शुरू*

💢रिपोर्ट:विकास श्रीवास्तव💢

*रोहनिया/वाराणसी-जंसा थाना क्षेत्र के आपी-बल्कि चाहिए नैपुरा गाँव के समीप सरसो के खेत मे 35 वर्षीय अधेड़ युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जंसा क्षेत्र के दीनदासपुर गाँव निवासी विनोद रावत पुत्र बंगड़ रावत आपी-नैपुरा के पास ढेला पर दाना भुझने का काम करता था गत 13 दिसम्बर को सुबह 11 बजे वह ढेला लेकर निकला और नित्य के भाँति जहाँ ढेला लगाकर दाना बेचता था वही ढेला लगाकर दाना भुझ रहा था देर शाम जब वह घर नही पहुँचा तो परिजन परेशान हो गए और उक्त स्थान पर जाकर देखे तो ढेला वही पर था परंतु विनोद वहाँ से गायब था काफी समय बीतने के बाद भी कोई सुराग नही मिला तो परिजन जंसा थाना पहुँच गुमशुदगी के बाबत तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की।जंसा पुलिस तहरीर लेकर जाँच पड़ताल कर रहा था कि बुधवार सुबह 7 बजे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना जंसा पुलिस को मिली घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर डॉक्टर चारु द्विवेदी व जंसा थानाध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा घटना स्थल पहुँच दो दिनों पूर्व गायब युवक के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराया तो मृतक का शिनाख्त विनोद रावत के रूप में परिजनों ने किया,मौत की खबर लगते ही गाँव सहित परिवार मे शोक की लहर दौड़ पड़ा परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के पास दो लड़के है।मृतक दो भाईयो में छोटा था,मृतक की पत्नी मधु का रो-रोकर बुरा हाल।घटना के बाद जंसा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।परिजनों का आरोप रहा कि विनोद की हत्या की गयी है।वही इस बाबत जंसा थानाध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा का कहना रहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पायेगा,मृतक के परिवार के तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांचोपरांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।फोटो*